views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सोना आग में तपकर कुंदन बनता है तथा उसमें निखार आता है, उसी प्रकार व्यक्ति अपनी लगन, मेहनत व सतत प्रयासों से ही एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन पाता है। खेल हमें शारीरिक रूप से मजबूती प्रदान करते है तथा इससे नेतृत्व गुण का विकास होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा खेलो को बढ़ावा देने व खिलाड़ियो को खेल सुविधा उपलब्ध कराने के महत्वपूण कार्य किये जा रहे है। आज हमारे खिलाड़ी देश विदेश में आयोजित प्रतियोगिताओ में अपने देश का परचम लहरा रहे है। जल्द ही हमारा देश खेलो में अग्रणी देशो की श्रेणी मंे शामिल होगा। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धीरजी का खेड़ा के खेल मैदान में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खिलाड़ियो व ग्रामीणो को सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा संयोजक कृष्णपाल सिंह चुण्डावत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक रायका, भदेसर मण्डल अध्यक्ष राजकुमार सुखवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पवन आचार्य, सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश खटीक, जीएसएस अध्यक्ष मंगलसिंह, पूर्व सरपंच बगदीराम रायका, हीरालाल रायका मंचासीन थे।
निर्णायक महेश आचार्य ने बताया की सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित प्रतियोगिता में क्रिकेट, वाॅलीबाल, कबड़ड़ी के साथ महिला वर्ग की रस्साकशी प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ियो ने शामिल होकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
इससे पूर्व विधायक आक्या ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर व खिलाड़ियो को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाते हुए प्रतियोगिता आरम्भ की घोषणा की।
इस अवसर पर प्राचार्य चेतराम, भेरूलाल गाडरी, लक्ष्मण सिंह, पप्पु सिंह, रतन जाट, शंकर जाट, भेरूलाल जाट, कन्हैयालाल तुसावड़ा, सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी ग्रामवासी उपस्थित थे।