views

सीधा सवाल। कपासन। राजकीय उच्च मा. विद्यालय तोपदड़ा अजमेर में 69 वी राज्यस्तरीय उ मा विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 2097 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चित्तौड़गढ़ जिले की टीम के 39 खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया। जिले की टीम के दलाधिपति दया शंकर जोशी ने बताया कि टीम के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 6 मेडल अपने नाम किए। मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में मॉडल स्कूल कपासन के दर्श प्रताप सिंह झाला ने कांस्य पदक और बिंदु जाट हक्षित चौधरी एमजीएम स्कूल कपासन, राहुल माली जैन गुरुकुल चित्तौड़गढ़ ने भी कांस्य पदक प्राप्त किए।प्रतियोगिता में सेंट्रल एकेडमी चित्तौड़गढ़ के रूद्र प्रताप और राहुल गुर्जर बेगूं ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया।
आनंद सिंह चौहान ने टीम प्रशिक्षक व अजय शर्मा और भावना चाष्टा ने टीम प्रभारी के दायित्व का निर्वहन किया।विद्यालय पहुंचने पर सभी मेडल विजेताओं का सम्मान किया गया।