views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भदेसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कन्नौज के मुख्यालय पर गुरुवार रात्रि को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
रात्रि चौपाल में कुल 26 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को 7 से 10 दिन में समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई से पूर्व जिला कलक्टर ने विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा आरती आचार्य ने जिला कलक्टर से संवाद करते हुए पूछा कि वे कलक्टर के पद तक कैसे पहुंचे। इस पर श्री रंजन ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “मोबाइल पर समय कम दें, समाचार पत्र पढ़ें, विषयों की गहराई से पढ़ाई करें, निरंतर प्रयास से ही सफलता की मंज़िल आसान होती है।” विद्यालय की छात्रा ने जिला कलक्टर को फोटो पेंटिंग बनाकर भेट की।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने एक-एक परिवादी की समस्याओं को
तल्लीनता पूर्वक सुना और तत्काल समाधान के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा पानी की सप्लाई 48 घंटे में मिलने की शिकायत पर, जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में प्रतिदिन पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। खेल मैदान में पानी भराव की शिकायत पर जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को मौके पर निरीक्षण कर डीएमएफटी मद से मैदान सुधार कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत द्वारा सरकारी भूमि को आबादी क्षेत्र में कन्वर्जन की मांग पर, उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने रसद अधिकारी से गांव खाद्य सुरक्षा एवं गैस कनेक्शन एवं एनएफएसए के बारे में जानकारी ली।
चौपाल के दौरान बिजली कनेक्शन देने, विद्यालय में चार दीवारी बनाने, शौचालय निर्माण, सांवलियाजी आसवरा रोड़ मार्ग की मरम्मत करने, भदेसर मे भेरू जी मन्दिर के पास अन्नपूर्णा भोजनालय प्रारंभ करने, रास्तों से अतिक्रमण हटाने तथा गांव में जल निकासी सुधार जैसी जनसमस्याओं पर भी जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली एवं योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणजनों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, उपखंड अधिकारी रजनी मीणा, तहसीलदार शिव सिंह शेखावत, विकास अधिकारी अनिल टेलर, पंचायत प्रशासक मंजू देवी, गिरधारीलाल, शिक्षा, चिकित्सा, जल संसाधन, उद्यान सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।