views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के जीआरपी चन्देरिया एवं गंगरार थानान्तर्गत एक युवक एवं एक साधु की अकाल मृत्यु होने पर उनकी शिनाख्त नहीं होने पर शिवसेना की ओर से उनका हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार के जीआरपी थानान्तर्गत चन्देरिया रेल्वे स्टेशन पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर एसआई धूलजी कीलधर मौके पर पहुंचे तथा आवश्यक कार्यवाही कर शव को जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया।
इसी प्रकार गंगरार थानान्तर्गत भीख मांग कर अपना गुजर बसर करने वाले एक वृद्ध साधु की बीमारी की अवस्था में मृत्यु हो गई। सूचना पर एसआई शिवलाल ने मय जाप्ता मौके पर पहुँच कर कार्यवाही कार्यवाही करा शव को जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया। दोनों शवों की शिनाख्ती के प्रयास में सफलता नहीं मिलने पर अंतिम संस्कार के लिए शिव सेना जिला प्रमुख गोपाल वेद को सुपुर्द किया गया जिसका सिटी मोक्षधाम में हिन्दू रीतिरिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार के दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश नुवाल, सचिव बृजेश मोदानी, पूर्व अध्यक्ष नवीन वर्डिया, अनुराग जिन्दल, समाज सेवी कन्हैयालाल देवपुरा, रमेश ईनाणी, पुष्कर नराणिया, हेमंत भट्ट, बीएल शर्मा, आनन्दीलाल जैन, महेश रावत, अनिल ईनाणी, इस्माइल भाई आदि उपस्थित रहे।