views

सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर किया स्वागत
सीधा सवाल। अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार बैगी के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष तरुण पंडित ने संगठन का विस्तार करते हुए अजय कुमार लोठ को अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस का चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
जानकारी देते हुए युवा नेता इम्तियाज हुसैन ने बताया कि इस मनोनयन पर पीसीसी सदस्य प्रमोदसिंह शिशोदिया के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार 10 अक्टूबर को दोपहर गोल प्याऊ चौराहे पर ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी की। जेसीबी से फूल बरसा कर अजय कुमार लोठ का स्वागत किया व प्रदेश अध्यक्ष तरुण पंडित का आभार जताया।
इस दौरान इम्तियाज हुसैन, रमेश लड्ढा, संजय जाजू, शिव टेलर, उस्मान गनी, संजय राव, संजय सेन, शिल्पन साहू, खुमेन्द्र गुर्जर, आशीष, पंकज लोठ, महेन्द्र छापरवाल, राहूल, शंकर, अरूण, बिल्लू चौहान, अरमान अब्बासी, वन्दना लोठ, हेमादेवी लोठ, जयदीप, लक्की तड़बा, जमील अहमद, आदम खान, शेरू, जानू, कादर, रवि कंडारा, मोहित, लक्की लोठ, जलज नलवाया, अंकित, अरूण, निर्भय, नरेश, राहुल प्रजापत, लोकेश नलवाया, सोनू छपरीबन्द, गिरीराज, गौरव, सचिन, विक्की, गोलू, रफीक, गुलशेर, आजाद, इरफान, चीमा, प्रदीप, मोहम्मद हुसैन सहित कईं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।