views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पंचायत समिति क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के नेतावल महाराज ग्राम पंचायत में हरे-भरे पेड़ों की कटाई करने और अवैध टैंडर प्रक्रिया से पेड़ों को बेच देने को आरोप लगा है। इस संबंध में तहसीलदार और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंप जांच करवा कर कार्यवाही के लिए गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने इसमें इको कम्पनी की मिली भगत करके भ्रष्टाचार करने के भी आरोप लगाए गए है। इस संबंध में नेतावल के किशन जाट, नरेन्द्रनाथ योगी, घिसू खां सहित अन्य ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोप लगाया कि नेतावल महाराज की नेतावल व पाछली रोड की नर्सरी में से हरे-भरे पेड़ों को काट दिए गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत व इको कम्पनी ने मिली भगत कर गुप्त रूप से टेंडर प्रक्रिया सम्पन्न कर दी। इसमें भी भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने इको कंपनी के सचिव, अध्यक्ष व ग्राम पंचायत पर गंभीर आरोप लगाए और इस मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। ग्रामीणों की और से सौंपे गए ज्ञापन में जांच करवा कर उचित कार्यवाही की मांग की गई है।