views

सीधा सवाल। चिकारड़ा/ डूंगला। ग्राम पंचायत मंगलवाड के अटल सेवा केंद्र पर ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के मौके पर विभिन्न ग्रामीण अपने-अपने कार्यों को लेकर के मोके पर शिविर में पहुचे। शिविर के दौरान फार्मर रजिस्ट्री का काम किया गया वही प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की केवाईसी की गई । बैंक बीसी के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियों को साथ लेकर के जनधन खातों की केवाईसी सत्यापन के लिए लोगों को बुलाया गया तथा सत प्रतिशत सत्यापन किया गया। शिविर में पेंशन धारको के पेंशन सत्यापन किया गया। सत्यापन का कार्य सामाजिक अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक दशरथ राठौड़ ने पूर्ण करवाया।
कैंप के दौरान व्यक्तिगत शौचालय के आवेदन प्राप्त हुए एवं उनकी स्वीकृतियां जारी की गई । प्रधानमंत्री आवास के लिए भी आवेदन प्राप्त किए गए। बिजली विभाग के द्वारा बिजली बिलों का मौके पर निस्तारण किया गया एवं पशु चिकित्सालय के डॉक्टर पाटने एवं उनकी टीम के द्वारा किसानों को पशुओं में होने वाली बीमारियां इत्यादि के बारे में विस्तार से बताने के साथ दवाइयां वितरित की। इसके साथ में आयुर्वेद विभाग के द्वारा भी लोगों को व्यक्तिगत जीवन शैली को उच्चतर बनाए रखने के लिए समझाया एवं उन्हें भी आवश्यकता अनुसार दवाइयां वितरित की।
रेवेन्यू विभाग के द्वारा लोगों के जमीन में नाम संशोधन जनधन खातों की केवाईसी अपडेशन एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। पंचायती राज विभागसे प्राप्त जन्म मृत्यु के परिवादो का भी तहसीलदार गुणवंत माली के द्वारा निस्तारण किया गया। एसडीएम ईश्वरलाल खटीक द्वारा लोगों को संबोधन किया गया एवं उनको भारत एवं राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी व लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया । मंगलवाड ग्राम पंचायत के कचरा संग्रहण केंद्र का पट्टा भी दिया गया। इस मौके पर डूंगला उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक , तहसीलदार गुणवंत माली , विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद कुमावत, अतिरिक्त विकास अधिकारी संजय वैष्णव, पूर्व विधायक ललित ओस्तवाल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल जैन , मंगलवाड़ स्कूल स्टाफ, पशु चिकित्सक पाटने , प्रशासक मोहन सिंह भंडारी, समस्त वार्ड पंच एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।