views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के निर्देशानुसार नगर परिषद निंबाहेड़ा द्वारा नगर क्षेत्र में स्वच्छता एवं सौंदर्यकरण अभियान के तहत निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा के निर्देशन में मनरेगा श्रमिकों द्वारा नगर के आवरी माता मंदिर (आदर्श कॉलोनी) के पास स्थित महाराणा प्रताप उद्यान में उगी गाजर घास, खरपतवार एवं गंदगी की व्यापक स्तर पर सफाई कार्य किया गया।
सफाई कार्य के दौरान श्रमिकों ने पूरे उद्यान क्षेत्र में फैली गाजर घास को हटाकर मैदान को समतल किया तथा आस-पास की झाड़ियों और कचरे को भी साफ किया। इस अभियान से उद्यान का स्वरूप पूर्णतया निखर गया है, जिससे स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ एवं मनमोहक वातावरण में समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा।
नगर परिषद आयुक्त खटूमरा ने बताया कि विधायक कृपलानी के निर्देशानुसार दीपावली से पूर्व नगर के उद्यानों, सार्वजनिक स्थलों एवं मुख्य मार्गों की सफाई एवं सौंदर्यकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नगरवासियों को स्वच्छता का बेहतर अनुभव मिल सके।
स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहने चाहिए, जिससे निम्बाहेड़ा नगर और भी स्वच्छ, सुंदर एवं हरित बन सके।