views

सीधा सवाल। कपासन। निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाकिया खुर्द मे अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर परअंजलि कुमावत का सम्मान किया गया।प्रधानाध्यापक हजारी लाल रेगर ने बताया कि जहां आज भी लड़कियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं।इसमें बाल विवाह, घर के संपूर्ण कार्य, मवेशियों की देखभाल, ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे भाई बहनों की देखभाल,शिक्षा से वंचित रखना भेदभाव या हिंसा आदि है। वहीं स्थानीय विद्यालय की कक्षा आठ में अध्यनरत छात्रा सुश्री अंजलि कुमावत ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद झुंझुनू जिले के पलसाना में आयोजित हैंडबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया तथा इनकी टीम तीसरे स्थान पर रही। आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा अंजलि का स्वागत किया। साथ ही बालिकाओं के विकास उत्थान से ही राष्ट्र का विकास तथा जहां बालिकाएं अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य पर जीवन जीती हैं।उसी देश की खुशहाली अधिक होती है। आदि अनेक उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर सुनीता कुमारी बैरवा, सुप्रिया राव, दिलीप सिंह गहलोत,सुनील खरवास,हेमलता दाधीच, कन्हैया लाल अहीर उपस्थित रहे।