views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य के चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। स्कूल की उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि स्कूल के एथलेटिक ग्राउंड में मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली एवं मशाल जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्कूल के स्पोर्ट्स कैप्टेन कैडेट अनुराग थालोर ने सभी सदनों के छात्रों को शपथ दिलाई। इस प्रतियोगिता को चार वर्गों सीनियर ग्रुप 'ए', जूनियर ग्रुप 'बी', सब जूनियर ग्रुप 'सी' एवं गर्ल्स ग्रुप 'डी' में बाँटा गया है। इस प्रतियोगिता में ऊँची कूद, लम्बी कूद, भाला फेंक, तश्तरी फेंक, क्रिकेट बॉल थ्रो, ट्रिपल जम्प, 100 मी, 200 मी, 400 मी, 800 मी, 3000 मी दौड़ आदि को शामिल किया गया है।
प्रतियोगिता की शुरुआत 100 मी दौड़ से हुई। शनिवार को ग्रुप 'ए' सीनियर वर्ग की लम्बी कूद में जयमल हाउस का कैडेट अनुराग थालोर प्रथम, लव हाउस का कैडेट सुमित कुमार द्वितीय एवं लव हाउस का कैडेट ऋषभ तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप 'बी' जूनियर वर्ग की भाला फेंक में लव हाउस का कैडेट रविन्द्र प्रथम, सांगा हाउस का कैडेट सूर्या द्वितीय एवं
सांगा हाउस का कैडेट दिलीप मीना तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर ग्रुप 'सी' की 100 मीटर दौड़ में कैडेट शिवप्रताप प्रथम, कैडेट पुनीत कुमार द्वितीय एवं कैडेट हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे। गर्ल्स ग्रुप 'सी' की 100 मीटर दौड़ में कैडेट रोनक प्रथम, कैडेट सुरवी द्वितीय एवं कैडेट कृतिशा तृतीय स्थान पर रही। गर्ल्स ग्रुप 'डी' की तश्तरी फेंक में कैडेट निहिका नेगी प्रथम, कैडेट तनिष्का चैधरी द्वितीय एवं कैडेट किशोरी पांडेय तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर स्कूल के पूर्व छात्र भी उपस्थित थे। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को होगा।