views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के आकस्मिक निधन पर शनिवार को चित्तौड़गढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरुण कंडारा के नेतृत्व में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक अरुण कांडारा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डूडी द्वारा राजस्थान में किये संघर्ष कार्यों को याद किया एवं डूडी की जीवनी पर प्रकाश डाला और उन्हें जन हितैषी बताया।
कार्यक्रम संयोजक अरुण कंडारा ने बताया कि जिला कांग्रेस महासचिव दिनेश सिसोदिया, यूंका प्रदेश सचिव आशाराम गाडरी, आरिफ कुका, मोनू अल्ताफ हुसैन, रवि शंकर खटीक, रामेश्वर माली, विजय सेन, गोपाल गिरी, श्याम गिरी, जगदीश डबगर, गोपाल मीणा, नारायण, फिरोज खान, दाऊद चाचा, फारुख हुसैन, शेरू अली, सैफीन खान, पवन छिपा, देवेंद्र सिंह, देवनारायण लोठ, भंवर सिंगोलिया, घीसूलाल चैनल, अनिल सैनी, अर्जुन चंदेला राजेश कुमार, लक्ष्मण, नरेश सिंह, शरीफ खान सहित कई कांग्रेसजनों व सर्व समाज द्वारा रामेश्वर डूडी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।