views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर जीतो द्वारा सम्पूर्ण देशभर में 9 लाख पौधारोपण के अपने लक्ष्य की पूर्ति को लेकर चित्तौड़गढ़ जीतो यूथ विंग द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल के अंतर्गत रविवार 12 अक्टूबर को स्थानीय ऋषि मंगरी गौशाला में 108 पौधे लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
संस्थान के सचिव अक्षत पोखरना ने बताया कि यह रविवार प्रातः साढ़े 9 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। कार्यक्रम के उद्देश्यानुसार एक छोटे से पौधे को पेड़ बनाने तक का संकल्प लेते हुए प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा रोपे गए पौधों की देखभाल और उनके विकास की जिम्मेदारी ली जाएगी। यह पहल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में जागरूकता और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करेगी वहीं गौ सेवा के तहत गौशाला की गायों को खाखला व चारा भी डाला जाएगा।
संस्था अध्यक्ष रवि विरानी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, एडीएम विनोद मल्हौत्रा, जिला परिषद सीईओ राकेश पुरोहित, हेमन्त जैन के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
कार्यक्रम संयोजक सिद्वार्थ महात्मा, पीयूष डांगी, रितिक चोपड़ा, कनक चपलोत, जीतो कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष आदित्य ढीलीवाल, वाईस चेयरमेन मीहिर बाघमार, सचिव हर्ष पोखरना, आयुष बाघमार द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।