चित्तौड़गढ़ / कपासन - दीपावली से पूर्व रख रखाव की वजह से बारह अक्टूबर को विधुत सप्लाई रहेगी प्रभावित
609
views
views

सीधा सवाल। कपासन। दीपावली पूर्व लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों का रख रखाव की वजह से बारह अक्टूबर को तेतीस / ग्यारह केेवी जी एस एस कपासन से निकलने वाले फीडर से सिटी फीडर की विधुत सप्लाई आवश्यक रख रखाव के कारण प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बंद रहेगी।जिसमें आदर्श नगर,चुनी नाका,सनसिटी, सिरोया मोहल्ला, पायक मोहल्ला,रैगर मोहल्ला,पुराना हॉस्पिटल ,हाथीवाला मंदिर,पीपली बाजार,बड़े तालाब के पास के एरिया प्रभावित रहेगा। इसी तरह रिको से निकलने वाले स्टेशन फीडर की विधुत सप्लाई दोपहर एक से चार बजे तक दरगाह के सामने,दरगाह के पीछे ,मास्टर कॉलोनी,नंदवाना कॉलोनी,रिद्धि सिधि कॉलोनी,तहसील,कोर्ट के आस पास के एरिया प्रभावित रहेगा। उक्त जानकारी विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता मुनीश कावंत ने दी।