views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे सहित आसपास के गांवों में सुहागिन महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ करवा चौथ का व्रत रखकर पूजन किया। महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत रखकर शाम को चौथ माता की पूजा-अर्चना की और चंद्र दर्शन के बाद अपने पति की दीर्घायु एवं परिवार की खुशहाली की कामना की।
प्रेमलता तिवारी और मोहिनी बाई भारद्वाज ने बताया कि महिलाओं ने मिट्टी के करवे में पूजन सामग्री रखकर पुष्प, हल्दी, गंगाजल, धूप और दीपक से चौथ माता का पूजन किया। व्रत रखने वाली महिलाओं ने पूरे दिन अन्न-जल ग्रहण नहीं किया और चंद्रमा के दर्शन के बाद व्रत का पारण किया।
ब्रह्मपुरी में मंजू शर्मा, उर्मिला, हेमलता भारद्वाज ने लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में पूजन किया, जबकि सूरज वैष्णव, मीना लुहार, कृष्णा सोनी, भगवती सोनी, मीरा सोनी सहित कई महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखकर श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की।
वहीं तिवारी हाउस पर गायत्री तिवारी, ममता तिवारी और तनवी तिवारी ने भी विधिवत पूजा कर सुहाग की लंबी उम्र और पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना की।