views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव आजोलिया का खेड़ा के डॉ. सुभाष शर्मा भारत से इंडोनेशिया जाने वाले एक विशेष प्रतिनिधिमंडल के साथ आज भारत से रवाना हुए ।
इस प्रतिनिधिमंडल की यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापारिक सहयोग को मजबूत बनाने के साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापारिक सहयोग के नए अवसरों की तलाश करना है।
डॉ. शर्मा इस यात्रा के दौरान इंडोनेशिया के शीर्ष राजनैतिक नेतृत्व एवं वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
इस दौरे में डॉ. शर्मा इंडोनेशिया के विभिन्न महत्वपूर्ण शहरों और व्यापारिक केंद्रों का भ्रमण भी करेंगे। उनकी इस यात्रा से राजस्थान के स्थानीय व्यापारियों के लिए इंडोनेशियाई बाजार में नए अवसर खुलने की संभावना है।
यह पहल भारत-इंडोनेशिया के मजबूत होते रिश्तों को भी दर्शाती है साथ ही दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और प्रगाढ़ करने में योगदान देगी।
शर्मा ने सांसद सीपी जोशी एव शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया,गौरतलब है कि शर्मा एक लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा एव अन्य सामाजिक संगठनों में सक्रिय भुमिका में रहते हैं ,शर्मा के रवाना होने पर भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा,डूंगरपुर भाजपा जिला प्रभारी कमलेश पुरोहित ,पूर्व सरपंच देवकिशन जाट ,जानकी लाल जाट सेकड़ो युवाओ ने माल्यार्पण,मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर रवाना किया।