views

चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की और से संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत नियुक्त किए पर्यवेक्षक शनिवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे और कार्यकर्ताओं से राय शुमारी की है। जिलाध्यक्ष को लेकर गुटों में बंटी कांग्रेस में घमासान देखने को मिल रहा है। जिलाध्यक्ष पद को लेकर करीब एक दर्जन दावेदार सामने आए हैं। जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में पर्यवेक्षक ने खुले मंच से रायशुमारी की है। साथ ही मीडिया से बातचीत में पर्यवेक्षक संगठन सृजन अभियान की प्रभारी एवं गुजरात की सहप्रभारी सुभाषिनी यादव ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में जिलाध्यक्ष के रूप में अच्छा नेतृत्व देंगे।
चित्तौड़गढ़ के जिला कांग्रेस कार्यालय में पर्यवेक्षक सुभाषिनी यादव ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस ने पूरे देश में 2025 को संगठन की और समर्पित किया है। इस साल संगठन को मजबूत करना है। गुजरात में भी 41 जिलाध्यक्ष बनाए, जिसमें सभी वर्गों को नेतृत्व मिला है। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी की मजबूत जमीन संगठन होता है और देश में कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल आदि ने पार्टी को सींचा है। हमारे नेता राहुल गांधी संगठन बनाने और संतुलन के लिए प्रयास कर रहे हैं। राजस्थान में संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार प्रवास करूंगी। जिले में भी सभी ब्लॉक में जाकर एक-एक कार्यकर्ताओं से मिलना होगा। आने वाले समय में चित्तौड़गढ़ के कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। जनता से सीधा संपर्क हो, साफ एवं स्वस्थ्य छवि वाला चित्तौड़गढ़ के लिए अच्छा नेतृत्व देंगे। कांग्रेस पार्टी में आस्था रखने वाला कोई भी दावेदारी रखें। पर्यवेक्षक ने बताया कि एक-एक पर्यवेक्षक पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की नजर है। हमारा एक पोर्टल है, जिस पर हमें सब कुछ अपलोड करना होता है। हमने क्या किया इस पोर्टल पर हमारे नेता देख सकते हैं। पर्यवेक्षक प्रदेश महासचिव छोटूराम मीणा ने कहा कि पूरे जिले में दौरा कर सलाह लेंगे। पैनल तैयार कर आगे भेजा जाएगा। सभी की राय से चित्तौड़गढ़ में जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा।
हम चाहते हैं मजबूत नेता मिले
पर्यवेक्षक सुभाषिनी यादव ने बताया कि हम चाहते हैं कि चित्तौड़गढ़ में भी मजबूत से मजबूत नेता मिले। वैसे 60 साल की आयु सीमा तक के आवेदन ही लिए जा रहे हैं। लेकिन फिर भी कोई मजबूत है तो उसे भी मौका मिल सकता है। यह कार्यकर्ताओं की इच्छा पर है। हम चाह रहे हैं कि पूर्व मिनिस्टर, पूर्व विधायक आदि भी अपनी दावेदारी रखें। उन्होंने आगे कहा कि साफ सुथरी छवि एवं सशक्त जिला अध्यक्ष बने इसके प्रयास होंगे।
दीपावली से पहले करेंगे प्रक्रिया पूरी
पर्यवेक्षक सुभाषिनी यादव ने बताया कि हमें 20 अक्टूबर तक की अवधि मिली है। हमें हमारी प्रक्रिया को दीपावली तक पूरा करना है। हम छह नाम सीधा भेजेंगे। पीसीसी या स्थानीय नेता की कोई भूमिका नहीं है। अगर दावेदार ज्यादा है तो ज्यादा नाम भेजेंगे।
बैठक में की राय शुमारी
इधर, जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं से राय शुमारी की गई। इस बैठक में पर्यवेक्षक के अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी, पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, पूर्व विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी, महिला जिलाध्यक्ष नीतू कंवर, प्रदेश सचिव रणजीत लोठ, पूर्व डेयरी चेयरमैन एवं पीसीसी सदस्य बद्रीलाल जाट, पीसीसी सदस्य ललित बोरीवाल आदि ने विचार व्यक्त। बैठक का संचालन संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा ने किया। बैठक में कांग्रेस नेता प्रमोद सिसोदिया प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, पूर्व सभापति संदीप शर्मा, सेवा दल के पीयूष त्रिवेदी, अरविंद ढीलीवाल, श्री सांवलिया मंदिर बोर्ड के पूर्व सदस्य ममतेश शर्मा व शंभूलाल सुथार, आजाद पालीवाल आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए दो दर्जन से ज्यादा आवेदन
इधर, पर्यवेक्षकों के समक्ष कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए दो दर्जन से अधिक आवेदन आए हैं। इनमें निवर्तमान जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी के अलावा महेंद्र शर्मा, हनुमंत सिंह बोहेडा, प्रमोद मोदी, प्रमोद सिसोदिया, मुकेश मेनारिया, दीपक सिंह राठौड़, शांतिलाल मेनारिया, आजाद पालीवाल, रणजीत लोठ, नीतू कंवर भाटी, राजकुमार खोईवाल, भंवर सिंह राणावत, कमल गुर्जर, विदेश जीनगर, अरुण कंडारा, रंजना शर्मा, बालकिशन गाडरी, हरीश शर्मा, हीरालाल गुर्जर, कालूराम भील, ललित बैरागी, किशोर धाकड़ व डॉ प्रकाशचंद्र धाकड़ के आवेदन है। इसके अलावा प्रत्येक ब्लॉक लेवल पर होने वाली बैठकों में भी आवेदन लिए जा सकते हैं।
