views

सीधा सवाल। बेगूं। राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ब्लॉक बेगूं के पंचायत शिक्षकाें व विद्यालय सहायकों की आवश्यक बैठक रविवार को चौथमाता मंदिर परिसर में आयोजित हुई, बैठक में नियमितीकरण की मांग को लेकर आगामी 14 अक्टूबर मंगलवार को जयपुर में आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। जानकारी के अनुसार राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ब्लॉक बेगूं अध्यक्ष हिम्मत सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित हुई पंचायत शिक्षकाें व विद्यालय सहायकों की बैठक में नियमितीकरण की मांग को लेकर आगामी 14 अक्टूबर मंगलवार को जयपुर में शहीद स्मारक पर आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निर्णय लिया गया। ब्लॉक अध्यक्ष हिम्मत सिंह भाटी ने बताया कि विगत 17 वर्षों से संविदा पर ही कार्य कर रहे है, सरकारें बदली, हमारे पदनाम बदले परंतु संविदा से स्थायी नहीं हुए। संविदा सेवा नियम 2022 के बिंदु संख्या 20 के अनुसार 5 वर्ष से अधिक अनुभव वाले नियमित हो सकते है, इसमें विद्यार्थी मित्र का अनुभव नहीं जोड़ा जा रहा है। बताया गया कि पंचायत सहायक का अनुभव आईएएस पैटर्न से 3 वर्ष का 1 वर्ष माना जाता है। संविदा सेवा नियम 2022 का 2 वर्ष बन रहा है, तो कुल अनुभव 3 वर्ष से अधिक बन रहा है। बताया गया कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा में 5 वर्ष अनुभव में 2 वर्ष की छूट की घोषणा 2025–26 वर्ष के लिए की, परंतु 6 माह बाद भी सरकार द्वारा इस संबंध में आदेश जारी नहीं किया गया। बैठक में गोपाललाल धाकड़, संजय कुमार टेलर, दिनेशचंद्र शर्मा, ओंकारलाल रैगर, दीपककुमार पाराशर, दयाशंकर धाकड़, लादूलाल धाकड़, कैलाशचंद्र धाकड़, बसंत कंवर आदि ने विचार व्यक्त किए।