views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ जारी है। प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को विद्यालय के पूर्व छात्र कर्नल (सेनि.) छोटू सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। कर्नल (सेनि.) छोटू सिंह राठौड 1972-73 सत्र के सर्वश्रेष्ठ एथलीट रहे , इन्होंने 100 मीटर दौड़ (11.00 सेकंड) और हाई जंप (6 फीट 3 इंच) के रिकॉर्ड बनाये। कर्नल राठौड़ ने जनवरी 1967 में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में प्रवेश लिया था। छात्र जीवन के दौरान वे अपनी अनुशासित नेतृत्व क्षमता और खेल कौशल के लिए जाने जाते थे। वर्ष 1972 में वे ‘बी बॉयज ग्रुप’ में राजस्थान चैंपियन बने और कोट्टायम (केरल) में आयोजित अंतर-राज्यीय राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। वहाँ उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित चयनकर्ताओं ने उन्हें म्यूनिख ओलंपिक टीम के साथ जाने का अवसर प्रदान किया था, परंतु उन्होंने एनडीए परीक्षा की तैयारी के लिए यह प्रस्ताव विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया। जुलाई 1973 में एनडीए से चयनित होकर उन्होंने आईएमए देहरादून से प्रशिक्षण प्राप्त किया और सेकंड लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय सेना में नियुक्त हुए। अपने 33 वर्षों के विशिष्ट सैन्य करियर के दौरान कर्नल राठौड़ ने श्रीलंका (1987-88), सियाचिन (1999) और कारगिल (1999) अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्हें सेना प्रमुख द्वारा प्रशंसा-पत्र से भी सम्मानित किया गया। वर्ष 1997 में वे कर्नल बने और सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो, मुंबई का नेतृत्व किया। सैन्य विद्यालय परिवार के लिए यह अवसर अत्यंत गर्व का विषय होगा कि वही छात्र, जिसने कभी इसी मैदान पर इतिहास रचा था, अब उसी मैदान पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। सीनियर वर्ग ग्रुप ‘ए’ की भाला फेंक में कुम्भा हाउस से कैडेट अभिमन्यु प्रथम, कुम्भा हाउस से कैडेट सचिन द्वितीय एवं जयमल हाउस से कैडेट रोहित डबास तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप ‘ए’ 200 मीटर दौड़ में सांगा हाउस से कैडेट अभिमन्यु थालोर प्रथम, लव हाउस से कैडेट होब्बी द्वितीय एवं हमीर हाउस से कैडेट अशं कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इसी वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में जयमल हाउस से कैडेट नीरज प्रथम, सांगा हाउस से कैडेट गौरव द्वितीय एवं जयमल हाउस से कैडेट लविश तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक में कुम्भा हाउस से कैडेट अभिमन्यु प्रथम, बादल हाउस से कैडेट भावेश द्वितीय एवं बादल हाउस से कैडेट समर्द्ध तृतीय स्थान पर रहे।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि ग्रुप ‘बी’ जूनियर वर्ग की तश्तरी फेंक में लव हाउस से कैडेट अर्नव प्रथम, कुश हाउस से कैडेट हसन द्वितीय एवं बादल हाउस से कैडेट बलबीर तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में प्रताप हाउस से कैडेट शुभम प्रथम, कुंभा हाउस से कैडेट हिमांशु द्वितीय एवं कुंभा हाउस से कैडेट लक्ष्य तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक में प्रताप हाउस से कैडेट अजय प्रथम, जयमल हाउस से कैडेट उमेश द्वितीय एवं कुम्भा हाउस से कैडेट भविष्य सिंह तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप ‘बी’ जूनियर वर्ग की 200 मीटर दौड़ कुंभा हाउस से कैडेट प्रिंस कुमार प्रथम, कैडेट हसन द्वितीय एवं कैडेट राकेश तृतीय स्थान पर रहे। ऊँची कूद में कैडेट रविन्द्र प्रथम, कैडेट भविष्य द्वितीय एवं कैडेट हर्षराज सिंह झाला तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद में कैडेट शशि प्रथम, कैडेट राकेश द्वितीय एवं कैडेट हसन तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप ‘सी’ गर्ल्स वर्ग की 200 मीटर दौड़ में कैडेट आरोही बारा प्रथम, कैडेट रोनक द्वितीय एवं कैडेट सुरवी तृतीय स्थान पर रही। ग्रुप ‘डी’ गर्ल्स वर्ग की 200 मीटर दौड़ में कैडेट अनोखी मोची प्रथम, कैडेट अतुल्या द्वितीय एवं कैडेट मिनिषा चैधरी तृतीय स्थान पर रही। ग्रुप ‘डी’ गर्ल्स वर्ग की लम्बी कूद़ में कैडेट ज्योति जाट प्रथम, कैडेट सलोनी द्वितीय एवं कैडेट अक्षिता तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों के साथ-साथ स्टाफ की भी प्रतियोगिताएँ हुई। स्कूल के सामान्य कर्मचारियों के लिए आयोजित हुई 100 मीटर दौड़ में 35 वर्ष से कम आयु वर्ग में मोहित प्रथम, बाबु द्वितीय एवं राकेश तृतीय स्थान पर रहे। 35 से 45 आयु वर्ग में कृष्ण पाल सिंह प्रथम, पुष्कर परिहार द्वितीय एवं प्रेम बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सतीश तिवारी प्रथम, सुख लाल द्वितीय एवं धर्मपाल तृतीय स्थान पर रहे।