views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित जैन धर्मशाला में विश्वस्तरीय थायरोकेयर लेब मुंबई द्वारा समाज सेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में चल रहे विशाल संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच महाशिविर में लाभ हेतु मंगलवार व बुधवार को अंतिम दिन है। आयोजक संस्थान के पदाधिकारीयो के अनुसार इस शिविर में क्षेत्रवासियों ने खासा उत्साह दिखाते हुए सैकड़ों लोगो ने अपने पूरे शरीर की जांच करवाकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लिया।
विश्वस्तरीय मुंबई की जांच लैब थायरोकेयर द्वारा चल रहे विशाल संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच महाशिविर का आज व कल अंतिम दिन है जाँच करवाने वाले व्यक्ति को भूखे पेट सुबह 6 बजे से 12 बजे के मध्य आना रहेगा। शिविर में पूरे शरीर की करीब 70 जाँचो हेतु मात्र एक ब्लड सैंपल जाँच टीम के सदस्यों द्वारा लेकर वायुयान से प्रतिदिन मुंबई स्थित लेबोरेटरी भेजा जा रहा है अत्याधुनिक मशीनों द्वारा जांच के पश्चात मरीजो को रिपोर्ट देकर परामर्श दिया जा रहा है। मुख्य रूप से पैकेज में विटामिन, लिवर ,किडनी ,थायराइड, त्रैमासिक शुगर, हार्ट, कोलेस्ट्रॉल, एनीमिया ,गठिया ,प्रोस्टेट, केंसर आदि जांचे सम्मिलित है। सर्व समाज हेतु आयोजित किए जा रहे इस शिविर का उद्देश्य स्वस्थ चित्तौड़गढ़ थीम के साथ ही सामाजिक समरसता की भावना विकसित करना भी है, इसके आयोजको ने सामूहिक विज्ञप्ति जारी कर अधिकाधिक संख्या में पधारकर जनसमूह को लाभ लेने की अपील की, शिविर से संबंधित जानकारी हेतु जारी हेल्पलाइन नंबर 7073777740,7073777790 24 घंटे चालू रखे गए है।
*पहुंचने में असमर्थ वरिष्ठ नागरिकों के घर से लिए जा रहे है सैंपल*
शिविर स्थल तक पहुंचने में असमर्थ नागरिकों के घर से सैंपल लाने हेतु जांच टीम के विशेष सदस्यो को नियुक्त किया गया है जो प्रात: 6 बजे से 12 बजे के मध्य सेवाएं दें रहे है, घर से सैंपल लेने का अतिरिक्त कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है।
ये हे आयोजक व संयोजक
शिविर का आयोजन महावीर इंटरनेशनल केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में किया जा रहा है जिनके विशेष सहयोगी महावीर इंटरनेशनल वीरा देशना केंद्र चित्तौड़गढ़, युवा केंद्र चित्तौड़गढ़, महावीर इंटरनेशनल अहिंसा वीरा केंद्र बेगूं, महावीर इंटरनेशनल केंद्र बानसेन, महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगूं, महावीर इंटरनेशनल केंद्र भादसोड़ा, महावी इंटरनेशनल केंद्र भदेसर, महावीर इंटरनेशनल केंद्र भीमगढ़, महावीर इंटरनेशनल केंद्र राशमी, महावीर इंटरनेशनल केंद्र पारसोली, महावीर इंटरनेशनल केंद्र छोटीसादड़ी, महावीर इंटरनेशनल केंद्र निंबाहेड़ा, महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी वीरा केंद्र निंबाहेड़ा, महावीर इंटरनेशनल केंद्र पहुंना व महावीर इंटरनेशनल केंद्र गंगरार है।