views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
शहर के एक निजी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता ने इस बार कई नए कीर्तिमान स्थापित किए। यह चित्तौड़गढ़ की दूसरी ऐसी प्रतियोगिता रही, जिसमें 20 रेटेड खिलाड़ियों ने भाग लिया। कुल लगभग 100 प्रतिभागियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया।
चित्तौड़गढ़ के अलावा 10 अन्य जिलों एवं मध्यप्रदेश से भी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे प्रतियोगिता का स्तर और भी ऊँचा हो गया। किंग चेस क्लब के सचिव कृष्णचंद्र सोनी और अशोक सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्या रति देसाई, ब्लॉक पार्षद दीपक शर्मा, लायन्स क्लब से अशोक सोनी, सीए अर्जुन मुंदड़ा के कर कमलों से हुआ। अतिथियो द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर अपने उद्बोधन के माध्यम से खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और उनका मनोबल बढ़ाते हुए खेल भावना से खेलने को प्रेरित किया। आयोजक मंडल का आभार जताया।
टूर्नामेंट में कुल 8 वर्गों — अंडर-8, अंडर-12, अंडर-16, गर्ल्स सीनियर, चित्तौड़गढ़ स्पेशल और ओपन सीनियर में मुकाबले खेले गए।
जिसमें चंद्रप्रकाश जोशी प्रथम, दाक्षिता कुमावत द्वितीय और हेमेंद्र सिंह मकवाना तृतीय रहे। वहीं बेस्ट वुमन में शिवांगी राठौर प्रथम, सौम्या गहलोत द्वितीय और पूर्वा साल्वी तृतीय रहे। इसके अलावा अन्य वर्गों में भी प्रथम द्वितीय तृतीय को पुरस्कार व अन्य सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए गए।
पूरा टूर्नामेंट मुख्य निर्णायक राजेंद्र तेली के निर्देशन में सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ।