views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के किसानों को दीपावली से पहले बड़ी राहत देते हुए दुग्ध उत्पादकों की अटकी अनुदान राशि जारी करने के आदेश जारी किए। सोमवार को प्रदेश के लगभग पांच लाख किसानों को कुल 354 करोड़ रुपए की राशि का वितरण किया गया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि चित्तौड़गढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक के चेयरमैन एवं कपासन के पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर अवगत कराया था कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों सहित चित्तौड़गढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के किसानों की अगस्त 2024 से जुलाई 2025 तक करीब 15.48 करोड़ रुपए की राशि लंबित है। इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अपने विशेष सलाहकार एवं पूर्व चित्तौड़गढ़ कलेक्टर अरविंद पोसवाल को कार्रवाई के निर्देश दिए।
पोसवाल ने किसानों के हित में त्वरित पहल करते हुए आरसीडीएफ के शीर्ष अधिकारियों से चर्चा की, जिसके परिणामस्वरूप सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले के लगभग 12 लाख दुग्ध उत्पादकों को 12.10 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान हो गया।
पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट ने कहा कि दीपावली से पूर्व अनुदान राशि जारी होने से जिले के हजारों डेयरी किसानों को आर्थिक बल मिला है। इससे प्रदेश में दुग्ध व्यवसाय को नई गति मिलेगी, व्यापार मजबूत होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूती प्राप्त होगी।
इस अवसर पर सांसद सी. पी. जोशी, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद्र कृपलानी, वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्र भान सिंह आक्या, अर्जुन लाल जीनगर एवं विधायक सुरेश धाकड़ ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम किसानों के जीवन में नई उम्मीद और समृद्धि लाएगा।
जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है और डेयरी सेक्टर को सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है।