views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के पुलिस लाइन के पास स्थित महाराणा प्रताप बहुद्देशीय विधि महाविद्यालय में सोमवार को एमपीएलसी ब्रांड फेस्टिवल धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में पहली बार किसी महाविद्यालय स्तर पर विधि स्नातक छात्र- छात्राओं को लॉ की डिग्री वितरित की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत जिला न्यायाधीश शिव कुमार शर्मा , विशिष्ट अतिथि जिला अभिभाषक संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष एस पी सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबधक डॉ जे.एल. पुरोहित ने की | विशेष आमंत्रित अतिथियों में मधर पब्लिसिटी के संस्थापक मनोज पारीक , पूर्व जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्याम शर्मा , शिव नारायण जाट , सुरेंद्र नाथ योगी वरिष्ठ अधिवक्ता रजनीश पितलिया , ललित शर्मा , दिनेश शर्मा, नरेश शर्मा , मदन त्रिपाठी थे | कार्यक्रम में अधिवक्ता देवी लाल राठौर , रोहित नरवालिया , मोहित जैन, संदीप उपाध्याय , लक्मण सिंह , पंकज टांक , प्रभु जाट , रवि बाथरा , रघु लोहार उपस्थित रहे |
प्राचार्य डॉ.एस.डी. व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं का स्वागत एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का विदाई संस्कार भी आयोजित हुआ | महाविद्यालय में हर वर्ष की तरह स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का अवार्ड 'आयुषी लड्ढा ' को दिया गया |
एमपीएलसी ब्रांड फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण डिग्री वितरण समारोह में सत्र 2019 -2020 से 2021 -22 तक मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से विधि स्नातक करने वाले सभी छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा उपरना ओढ़ाकर विधिवत डिग्री प्रदान की गयी | महाविद्यालय के पूर्व छात्र छात्राओं के लिए यह एक स्वर्णिम क्षण बन गया जब पहली बार ऐसा कोई ऐतिहासिक आयोजन किसी महाविद्यालय के द्वारा आयोजित किया गया | सभी पूर्व छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में एक बार फिर मिलकर अपनी कॉलेज की यादे ताज़ा की एवं महाविद्यालय का धन्यवाद किया और इस सफल कार्यक्रम की बधाई दी |
कार्यक्रम के दौरान अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा दी गयी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया | विशेष रूप से महिलाओ के सम्मान पर आधारित लघु नाटिका ने अतिथियों को आकर्षित किया | महाविद्यालय के 83 वर्ष के वरिष्ठ छात्र सरपाल सिंह ने रैंप वाक में शुरुआत कर कार्यक्रम का आगाज किया | आयुषी लड्ढा , पूजा चौधरी , पूजा साहू, निशा खान , ख़ुशी कँवर, रोहित रेगर, चावंड सिंह , राजमल रेबारी , महेश तेली, विष्णुकांत , बिना सिंह , चंद्र प्रकाश भावसार , दिव्यांशी चौहान , सत्यनारायण डिडवानिया , आशुतोष पाराशर , अमित मीणा , अभिलाषा पांडे, करुणा चौधरी , पूनम माली , अजय सिंह आदि ने विभिन्न प्रस्तुतियों में भाग लिया | कार्यक्रम का संचालन पूजा चौधरी , अजय सिंह , दिव्यांशी चौहान ने किया | विशेष सहयोग विधि व्याख्याता डॉ पूजा राजोरा का रहा | कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से आनंद दाधीच , राजेंद्र कुमार राजोरा , टीनू चुण्डावत , दीपमाला कुमावत , दीपक कुमार पारीक , सुमित उपाध्याय , बसंती बाई , कमला बाई उपस्थित थे |