168
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में चोरो के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है, जिसके चलते आये दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है, पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकामयाब साबित हों रही है। शहर के भीलवाड़ा मार्ग स्थित एक दुकान के ताले तोड़कर चोर करीब ढाई लाख रुपए की खाद्य सामग्री चुरा ले गए। चोरो ने दुकान का शटर तोड़ लार वारदात को अंजाम दिया, जहा चोर दुकान से तेल के दस पीपे, घी के दो पीपे, काजू, बादाम सहित करीब दो-ढ़ाई लाख रुपए का सामान चुरा ले गए। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जिसमें तीन बदमाश आधी रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।