views

सीधा सवाल। बड़ीसादड़ी।
पुलिस ने गौ हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 7 अक्टूबर की रात का है, जब बोहेड़ा गांव में एक व्यक्ति की गाय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
प्रार्थी मोहनलाल डांगी (41) निवासी बोहेड़ा ने 8 अक्टूबर 2025 को बड़ीसादड़ी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उसने अपनी गाय को बाड़े में बांधा था, लेकिन अगले दिन सुबह गाय मृत अवस्था में मिली। गाय के शरीर पर चोट के निशान और खून के धब्बे पाए गए।
इस पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 253/2025, धारा 325 बीएनएस व गौवंश अधिनियम की धारा 3/8 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और वृत्ताधिकारी देशराज कुलदीप के निर्देशन में थानाधिकारी कमलचंद मीणा के निकट पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों तक पहुंचते हुए राजेंद्र सिंह उर्फ तबाही (21), भावेश उर्फ के.डी. (25), सत्यनारायण उर्फ सत्तु (28) और देवेंद्र सिंह उर्फ मुकुल (26) को गिरफ्तार किया।
सभी आरोपी बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस टीम में सउनि झामेश्वर सिंह, सउनि बंशीलाल, कांस्टेबल नानूराम, बाबूलाल, ओमप्रकाश और बाबूलाल की विशेष भूमिका रही।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।