views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला प्रशासन व जिला रोजगार कार्यालय, चितौडगढ द्वारा राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव
के साथ ही दिनांक 30.अक्टु से 04.नवंबर .2025 तक शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाडा रोड, चित्तौडगढ में प्रातः 11 से 3 बजे तक
रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जायेगा
रोजगार सहायता शिविर में निजी क्षैत्र के कुल 15-20 से अधिक कंपनियों के अलावा
स्थानीय नियोजक द्वारा उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर मौके पर ही विभिन्न
पदों पर रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया जायेगा।
उक्त शिविर में 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवा जो, निजी क्षैत्र में कार्य करने की इच्छा
रखते है, उनके लिए रिक्तियां उपलब्ध है, योग्यता-सेकन्डरी,सीनीयर सेकन्डरी, स्नातक,
स्नोतकोत्तर, सभी व्यवसाय मे आईटीआई पास, डिप्लोमा /बीटेक/एमबीए इत्यादि भाग ले
सकते है।
इच्छुक युवा अपनी योग्यताओं के मूल दस्तावेज ,पैनकार्ड/आधार कार्ड/वोटरआईडी/
राशन कार्ड /मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपेर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र
(ैब्ध्ैज्ध्व्ठब् के लिए लागूद्ध इत्यादि की फोटो कॉपी एवं सीवी या रिज्यूमें साथ लावें।
इच्छुक आशार्थी नीचे अंकित क्यूआर के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते है ।