views

सीधा सवाल। कपासन। दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर कपासन नगर में बाजार व प्रतिष्ठान सजावट को प्रोत्साहित करने के संबंध में विभिन्न व्यापार मंडलों के साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय सभागार में बैठक आयोजित की गई।अधिशासी अधिकारी ललित सिंह देथा ने बताया की नगर में दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार कपासन नगर में जन सहभागिता बढ़ाने के क्रम में सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। प्रतियोगिता दो श्रेणियां में आयोजित होगी।प्रथम श्रेणी बाजार सजावट प्रतियोगिता जिसमें प्रथम पुरस्कार 21000 तथा द्वितीय पुरस्कार 11000 व तृतीय पुरस्कार 5100 रू रहेगा।द्वित्तीय श्रेणी निजी प्रतिष्ठान सजावट प्रतियोगिता जिसमें प्रथम पुरस्कार 11 000, द्वितीय पुरस्कार 51 00, तृतीय पुरस्कार 3100 रहेगा l
नगर पालिका मंडल द्वारा भी विभिन्न चौराहो,चौक व मार्गों की सजावट की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नगर पालिका से निशुल्क आवेदन प्राप्त करके जमा कराना होगा।प्रतियोगिता में निर्णय हेतु एक कमेटी का गठन किया जाएगा,जिसमें व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, नगर पालिका अध्यक्ष,नगर पालिका कर्मचारी व अन्य जनप्रतिनिधि रहेंगे।
दीपावली पर्व पर नगर की सजावट का ड्रोन से वीडियोग्राफी करवाई जाएगी,बैठक में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राज विजयवर्गीय, कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष प्रदीप सोमानी, चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष सोनी, विश्वकर्मा व्यापार संघ कमल सावला, दिलीप बारेगामा, निपेश मंडोवरा, रेडीमेड वस्त्र व्यापार संघ नरेश ईनाणी, स्टेशनरी एसोसिएशन आशीष नंदवाना, आनंद पाराशर, मोबाइल व्यापार संघ कमलेश डाड, किराना व्यापार मंडल प्रतिनिधि अंकित सोमानी, होलसेल सब्जी मंडी प्रतिनिधि मनोज आचार्य, चांदमल बारेगामा, राजेश आचार्य, रिटेल सब्जी मंडी प्रतिनिधि नंद लाल माली, मेवाड़ किराया व्यवसाय संघ प्रतिनिधि अंकित खटीक, फर्नीचर व्यापार संघ सत्य नारायण चोटिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली, पार्षद अशोक विजयवर्गीय, मुकेश पलोड,युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास बारेगामा, नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता खेमराज सिंह गुर्जर, वरिष्ठ सहायक राम प्रसाद गायरी आदि मौजूद रहे।