views

सीधा सवाल। कपासन। आर.एन.टी. पी.जी. कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा एक दिवसीय ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट बैटल एक्स 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के अकादमिक निदेशक शिवनारायण शर्मा, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एस. एन. ए. जाफरी, डॉ. निशा अग्रवाल, दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य राहुल जैन, डॉ. ओ. पी. सुखवाल, डॉ. रामसिंह चुंडावत एवं कंप्यूटर विभागाध्यक्ष दीपक कुमार नलवाया की उपस्थिति में हुआ। खेल संयोजक प्रतीक बैरागी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो देश की लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग के महात्म्य को बताते हुए युवा पीढ़ी से भारत को गेमिंग का कैपिटल बनाने और वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले ई-स्पोर्ट्स ओलंपिक में भारत को पदक जिताने का जो आह्वाहन किया गया था, उस पर पहल करते हुए आर. एन. टी. ग्रुप ऑफ कॉलेजेज द्वारा ऑनलाइन गेमिंग की एक स्वस्थ एवं अनुशासित प्रतिस्पर्धा का सफल आयोजन करवाया गया।
इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रबन्ध निदेशक डॉ. वसीम खान एवं सचिव नीमा खान ने कंप्यूटर विभाग के सभी संकाय सदस्यों की सराहना की। प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न विभागों के साथ-साथ दीक्षा इंटरनेशनल विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। टूर्नामेंट में दो प्रमुख गेम बीजीएमआई एवं फ्रीफायर आयोजित किए गए। जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी गेमिंग स्किल्स का परिचय दिया। टूर्नामेंट के विजेता टीमों तथा प्रत्येक गेम के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट ईमेल के माध्यम से प्रदान किए गए।
ई टूर्नामेंट में दीपक कुमार नलवाया, प्रतीक बैरागी, रामनिरंजन विजयवर्गीय, निखिल गर्ग, मोइनुद्दीन छिपा एवं गौतमगिरी गोस्वामी ने सहयोग प्रदान करते हुए आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मोनिका जैन द्वारा किया गया।