views

सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में आईक्यूएसी ,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में विश्व ई-वेस्ट दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल, चित्तौड़गढ़ के सौजन्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति कुमारी ने किया। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अंजू चौहान ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस अवसर पर छात्राओं में ई-वेस्ट प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सूर्य प्रताप मीणा वैज्ञानिक श्री अंकुश सेहरा पर्यावरण अभियंता, श्री दिपेश मेघवाल सहायक पर्यावरण अभियंता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इन अतिथियों ने छात्राओं को ई-वेस्ट प्रबंधन के तकनीकी और व्यावहारिक पहलुओं पर उपयोगी जानकारी दी तथा पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर प्रेरक विचार साझा किए।
प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए ई-वेस्ट के प्रभाव, उसके सही निपटान, पुनर्चक्रण की आवश्यकता तथा स्वच्छ पर्यावरण के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
क्विज़ प्रतियोगिता में मूमल राठौड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कृष्णा कंवर राणावत ने द्वितीय तथा श्रुति गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में रिधिका कंवर भाटी प्रथम स्थान पर रहीं, हर्षिता सुखवाल ने द्वितीय तथा निकिता भाटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में निधि सिंह ने प्रथम स्थान, निष्ठा गौड़ ने द्वितीय तथा रितिका आमेरिया ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ई-वेस्ट का सही निपटान आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है, क्योंकि यह न केवल पर्यावरण बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बनता जा रहा है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे इस विषय पर समाज में जागरूकता फैलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ।
कार्यक्रम में विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा डॉ जसप्रीत कौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में ई वेस्ट के उपयुक्त निस्तारण हेतु शपथ भी दिलाई गई।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य डॉ. सी.एल. महावर, डॉ.इरफान अहमद डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, शंकर बाई मीणा, डॉ. श्याम सुन्दर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा, डॉ. गोपाल जाट, दिव्या चारण आदि सभी उपस्थित रहे।