views

जल वितरण की रूपरेखा एवं सिंचाई प्रबंधन पर होगी विस्तृत चर्चा
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में बांधों एवं तालाबों से रबी 2025-26 फसल की सिंचाई हेतु जल वितरण के लिए जल वितरण समिति की आम बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में सिंचाई व्यवस्था, जल वितरण की रूपरेखा, जल उपयोग की प्राथमिकताएं तथा किसानों को समय पर सिंचाई जल उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी।
उदयपुर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में 27 अक्टूबर को बैठकें आयोजित होंगी। बड़गांव बांध की बैठक प्रातः 11 बजे सिंचाई निरीक्षण गृह, बड़गांव में तथा औराई बांध की बैठक अपराह्न 3 बजे गोपालपुरा सिंचाई गैंगहट पर आयोजित की जाएगी।
इसके पश्चात जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में 28 से 30 अक्टूबर तक जल वितरण समिति की बैठकें विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएंगी। गंभीरी बांध की बैठक 28 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सिंचाई निरीक्षण गृह, चित्तौड़गढ़ में, बस्सी बांध की बैठक उसी दिन अपराह्न 3 बजे बांध स्थल बस्सी पर, भूपालसागर बांध की बैठक 29 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सिंचाई निरीक्षण गृह, भूपालसागर में, डिंडोली बांध की बैठक 29 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे बांध स्थल डिंडोली पर तथा मुरलिया बांध की बैठक 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे गैंगहट मुरलिया बांध पर आयोजित होगी।
संबंधित विभागीय अधिकारियों, जल उपयोगिता समितियों के सदस्यों एवं किसान प्रतिनिधियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि रबी फसल के लिए सिंचाई प्रबंधन कार्य समय पर और प्रभावी ढंग से संपादित हो सके।