294
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका कपासन ने दीपावली पूर्व स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली अभियान अंतर्गत सफाई अभियान का शुभारंभ किया।स्वास्थ्य जमादार मुकेश कोदली ने बताया कि अधिशाषी अधिकारी ललित सिंह देथा के निर्देशानुसार नगर पालिका कपासन में स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली अंतर्गत दीपावाली से पूर्व गुरुवार को मैंन बस स्टैंड, लौड़किया चौक,सब्जी मंडी, मुख्य बाजार की सफाई के साथ विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ किया।विशेष सफाई अभियान में पालिका के सभी वार्डों, मुख्य चौक, चौराहों, सर्कलों तथा सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई करवाई जाएगी।इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक रेखा देवी, सफाई कर्मचारी विजय,विशाल,ओम प्रकाश,दिलीप,राकेश, गमेरमल, भारत,संजू आदि मौजूद रहे l