views

निबंध, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़ राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार सुरपुर के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय ई-वेस्ट दिवस 2025 के उपलक्ष्य में 14 से 16 अक्टूबर तक विविध जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
गुरुवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, क्षेत्रीय कार्यालय, चित्तौड़गढ़ द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय, गांधी नगर तथा राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बोजून्दा में निबंध लेखन, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय ई-वेस्ट दिवस की थीम “अपने ई-वेस्ट को रीसायकल करें — यह बेहद जरूरी है” रखी गई है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को ई-वेस्ट के सही निपटान, पुनः उपयोग एवं पुनर्चक्रण के महत्व के प्रति जागरूक करना है।
कार्यक्रम में सहायक पर्यावरण अभियंता दिपेश कुमार मेघवाल एवं कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता अंकुश कुमार मीना द्वारा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अधिकारियों ने विद्यार्थियों को ई-वेस्ट के सही निपटान एवं रीसायकल के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी और बताया कि “ई-वेस्ट का सही निपटान ही स्वच्छ पर्यावरण और सुरक्षित भविष्य की कुंजी है।”
इस अवसर पर वैज्ञानिक अधिकारी सूर्य प्रताप मीणा द्वारा उपस्थित शिक्षकगण, अधिकारी एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई तथा सभी को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया गया।