525
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। सदर थाना क्षेत्र में देर रात अवैध बायोडीजल भरते समय एक पिकअप में आग लग गई। ये घटना निम्बाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर मांगरोल चौराहा के समीप एक बाड़े में हुई। गनीमत रही कि देर रात होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पिकअप पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
आग इतनी भीषण थी कि पिकअप के साथ-साथ आसपास खड़ी कुछ अन्य गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं। सदर थाना पुलिस ने बाड़े के मालिक निर्भयराम पुत्र श्रीलाल गायरी, निवासी मांगरोल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआई सुरेश पालीवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई और एएसआई कैलाश शर्मा मामले की जांच कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही निंबाहेड़ा नगर परिषद और आसपास के कारखानों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।