views
सीधा सवाल। बिनोता। समीप मंडला चारण गांव के घोड़ी प्रेमी बद्री दान चारण ने बताया कि मावली में आयोजित पशु मेले में घोड़ी की प्रदर्शनी के साथ उनकी प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया मिली में करीब तीन सो घोड़ा घोड़ी ने भाग लिया। जिसमें मंडला चारण गांव के सिद्ध चारण स्टूट फार्म हाउस की मेयर घोड़ी नोरा,एवं दो दांत केटेगरी में घोड़ी तारा प्रथम आई। आयोजित समारोह में मंडला चारण के अश्व प्रेमी बद्री दान पुत्र केशर दान चारण को आयोजन कार्यक्रम के दौरान समारोह में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में दिनेश जैन उदयपुर, गणेश गुर्जर राजसमन्द,रघु बन्ना रणकपुर,जीतू बन्ना,नाहर गढ़,समीर भाई सावा, हसन भाई सांवलिया जी सहित कई नामी गणमान्य लोग उपस्थित थे। दो साल बाद पुनः इस मेले में घोड़ी घोड़ी की प्रदर्शनी की जारही है। मेले में उदयपुर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के यहां से घोड़ा राजस्वरूप भी प्रदर्शनी के लिए राजसी ठाठ बाट के साथ लाया गया जो मेले में आकर्षण का केंद्र रहा।