views
सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ ने स्वास्थ्य सेवा के प्रति जागरूकता और बुनियादी स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान करने हेतु महावीर इंटरनेशनल हेल्थकेयर चेरिटेबल ट्रस्ट के बीच शुक्रवार को एक सहयोगात्मक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग एम.ओ.यू. किया है। प्राचार्य डॉ गोतम कुमार कूकड़ा ने बताया कि आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा जयपुर राजस्थान द्वारा समय समय पर प्राप्त एम.ओ.यू. संबंधित आदेशों की अनुपालना के क्रम में इस एम.ओ. यू. द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को महावीर इंटरनेशनल द्वारा प्रशिक्षित करके समाज में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के प्रयास किये जायेंगे। महावीर इंटरनेशनल हेल्थकेयर चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अभय सिंह संजेती ने इस एम.ओ.यू. पर हर्ष जताते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा कन्या महाविद्यालय के सहयोग से नेत्र जाँच शिविर, रक्तदान, नेत्रदान, देहदान जागरूकता कार्यक्रम, सामान्य स्वास्थ्य जाँचें, काउंसलिंग जैसी समाजोपयोगी गतिविधियां आयोजित की जायेगी जिसमें छात्राएं,कर्मचारी, अधिकारी और जनसमुदाय भी भागीदार होंगे।
महावीर इंटरनेशनल हेल्थकेयर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समय समय पर धर्मार्थ शिविरों, कॉलेजों, स्कूलों, विशेष रूप से ग्रामीण और पिछड़े आदिवासी क्षेत्रों में स्वयंसेवा करने और सहायता प्रदान करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाता रहा है। इस एम.ओ.यू. हेतु आइक्युएसी समन्वयक डॉ सीएल महावर, डॉ इरफान अहमद, डॉ लोकेश जसोरिया, सीए सुनील भण्डारी, प्रकाश पोखरणा, नवनीत मोदी आदि का प्रयास सराहनीय रहा।