views

पिता ने दर्ज कराई एफआईआर
सीधा सवाल। कपासन। कपासन के उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका से तीन करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। अज्ञात व्यक्ति ने ये धमकी उनके भीलवाड़ा स्थित आवास पर एक सादे कागज पर लिखकर भेजी हैं।जिसमें रुपए न देने पर गोली मारने की बात कही गई है।इस मामले में कपासन उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका के पिता रामकिशन सुवालका ने भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।राम किशन सुवालका ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनके बेटे राजेश सुवालका कपासन में उपखंड अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। अज्ञात व्यक्ति ने उनसे तीन करोड़ रुपए की मांग की और धमकी दी कि यदि रुपए नहीं दिए गए तो उन्हें गोली मार दी जाएगी।
भीलवाड़ा स्थित आवास पर दी धमकी
सुभाष नगर थाना पुलिस धमकी भरा कागज लिखने वाले आरोपी की पहचान करने के साथ ही उसकी मंशा का भी पता लगा रही है।उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका ने बताया कि वो कपासन में हैं और धमकी उनके भीलवाड़ा स्थित आवास पर दी गई थी, जहां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।