views

सीधा सवाल। कपासन। सरपंच संघ कपासन द्वारा शुक्रवार 17 अक्टुम्बर को मुख्यमत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन विकास अधिकारी को प्रस्तुत करते हुए राज्य वित्त आयोग की राशि दिपावली पूर्व जारी कराने,विद्यालयों के रंग रोगन हेतु पृथक से बजट जारी करने की मांग की।सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा हालिया आदेश से पंचायत क्षैत्र के समस्त राजकीय विद्यालयों के रंगरोगन हेतु राज्य वित्त आयोग से एक लाख व्यय किये जाना अनुमत किया हैं।किन्तु इस हेतु सरकार ने पृथक से राशि जारी नही की है। वर्ष 2024 -25, व 2025 -26 में उक्त मद की राशि भी जारी नही की है। साथ ही मरेगा मे 2023 -24 व 2024-25 की सामग्री भुगतान की राशि भी जारी नही की है। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 2024 -25 एवं 2025-26 के आवासों की किश्ते भी जारी नही की है। इसके अलावा एसबीएम में सोक पीट एवं मेजिक पीट निर्माण की राशि भी एसबीएम मद में जारी नही की है।इस दोरान उपस्थित सरपंच सघ के लक्ष्मण कीर रूपाखेडी,रतन नाथ योगी रोलिया, विष्णु हेडा धमाणा, रामेश्वर लाल जाट कंरूकडा,पुष्पा देवी बामनिया, अणछी देवी बनाकिया कलां, कमला देवी छापरी, शान्ता देवी चाकुडा प्रेम देवी अहीर मुंगाना, पारस कंवर पाण्डोली एवं प्रतिनिधिगण ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि आदेश के साथ ही बकाया राशि जारी करते तो धरातल पर काम समय पर होता है। यदि राशि जारी नही की जाती है तो जिला स्तर के बाद प्रदेश स्तर पर ज्ञापन एवं मांग सूचक धरना दिया जावेगा।