views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आबकारी चित्तौड़गढ़ ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। आबकारी ने कंटेनर में परिवहन की जा रही 150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है। इस मामले में कंटेनर के नंबर के आधार पर जांच की जा रही है। पकड़ी गई शराब का अनुमानित मूल्य 10 लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी चित्तौड़गढ़ गजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत आबकारी आयुक्त उदयपुर की और से दिए निर्देशों की पालना में यह कार्यवाही की। जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में सहायक आबकारी अधिकारी जगदीशराम विश्नोई कोटा-उदयपुर नेशनल हाईवे पर गंभीरी नदी की पुलिया के पास नाकाबंदी की। इस दौरान एक कंटेनर दिखा। इसका चालक मौके पर नहीं था। इसका आबकारी ने अपने स्तर पर ताला तुड़वा कर जांच की। इसमें दवाईयों व खाली गत्ते के कार्टूनों के बीच में विभिन्न ब्राण्ड के 150 कार्टूनों में रखी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी। इसमें 09 गत्ते कार्टून में मैक्डोवेल्स नंबर 1 व्हिस्की ऑरिजनल 750-750 एम.एल. की 12-12 बोतल भरी (108 बोतल) मिली, सभी बोतलों पर होलोग्राम निकाले हुए व लेबल पर बैच न. व एमआरपी. काटी हुई मिली, 40 गत्ते के कार्टूनों में ऑल सीजन गोल्डन कलेक्शन रिजर्व व्हिस्की के 48-48 पव्वे 180-180 एम.एल. के भरे (कुल 1920) पव्वे भरे मिले। सभी पव्वों पर होलोग्राम निकाले हुए व लेबल पर बैच नंबर व एमआरपी काटी हुई मिली। 50 गत्ते के कार्टूनों में डिस्काउंट प्रीमीयम व्हिस्की की 750-750 एमएल की 12-12 बोतल भरी (600 बोतल) मिली। 51 गत्ते के कार्टूनों में डिस्काउंट प्रीमीयम व्हिस्की के 48-48 पव्वे 180-180 एमएल के भरे (कुल 2448) पव्वे भरे मिले। सभी बोतलों व पव्वों पर फॉर सेल ईन यूटी चण्डीगढ़ के लेबल लगे हुए बरामद हुए। वाहन चालक रात्रि में अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया।जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस कार्यवाही में नन्दकिशोर आबकारी निरीक्षक वृत्त कपासन, श्रवण लाल मीणा प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल, बेगू मय आबकारी जाप्ता कार्यवाही में सहयोग रहा।