2793
views
views
सीधा सवाल। कनेरा। आयुष आरोग्य मंदिर (आयुर्वेदिक चिकित्सालय) कनेरा मे धन्वंतरि दिवस पर काढ़ा बनाकर पिलाया गया। प्रतिवर्ष दीपावली के आगमन पर धनतेरस पर्व पर आयुर्वेद के अधिष्ठाता देवता धन्वंतरि दिवस होंने से धन्वंतरि दिवस भी मनाया जाता हैं। आर्युवेदिक चिकित्सक ज्योति धाकड़ के अनुसार शनिवार को धन्वंतरि दिवस पर प्रातः ग्यारह बजे से एक घंटे तक आर्युवेदिक काढ़ा बनाकर आरोग्य मंदिर पर नागरिकों को वितरित किया गया।इस अवसर पर सरपंच रामचंद्र मालवीय एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड़ द्वारा मां सरस्वती एवं भगवान धन्वंतरि को दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और काढ़ा पिया।इस दौरान शिवलाल बीर, राहुल जैन, आशीष वैष्णव, मोहन लाल सुथार सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे