views
सीधा सवाल। गंगरार।
गंगरार उपखंड के ग्राम भाटखेड़ा में बालक हर्षवर्धन सिंह चौहान के जन्मदिन एवं धनतेरस पर्व के उपलक्ष में एक विशेष गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर परिवारजनों ने गौशाला में जाकर गायों के लिए लापसी बनाकर खिलाई और उनके स्वास्थ्य व कल्याण की कामना की।
कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान रणवीर सिंह, शेर सिंह भाटखेड़ा, जोगेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, जवान सिंह, पृथ्वी सिंह, सोहन रायका, हरीश रायका, किशन सिंह, लोकेन्द्र सिंह, कमलेश, भेरू रायका, राजू सेन, गोपाल शर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी फूलचंद, सुरेश, रमेश गाडरी, नंदलाल रायका, घनश्याम गाडरी, देवराज सिंह, महिपाल सिंह, कालू सिंह कविश्री, दिलीप सालवी, पुष्कर गाडरी, लवंतिका सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
सभी ने बालक हर्षवर्धन को आशीर्वाद दिया और कहा कि ऐसी सेवा भावना और संस्कार समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।