views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। “समृद्ध किसान – खुशहाल राजस्थान” के संकल्प को साकार करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने धनतेरस के शुभ अवसर पर राज्य के किसानों को बड़ी सौगात दी। शनिवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चतुर्थ किश्त राशि हस्तांतरण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किसानों के खातों में सम्मान निधि की राशि सीधे हस्तांतरित की।
चित्तौड़गढ़ जिले में यह कार्यक्रम जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला कलक्टर आलोक रंजन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विनय पाठक, सहकारिता विभाग के सुनील व्यास, कृषि विभाग के उपनिदेशक दिनेश जागा, उद्यान विभाग से डॉ. शंकरलाल जाट, रतनलाल गाडरी, रघु शर्मा, सुनील कुमार व्यास सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सेमलपुरा निवासी किसान प्रहलादराय तेली से वर्चुअल संवाद किया और उनसे पूछा कि वे सरकार की कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान किसान प्रहलादराय ने बताया कि पशुधन गोपालन योजना के तहत ₹100000 का बिना ब्याज के लोन मिला है जिससे इन्होंने दो पशु क्रय किए जिससे उनके परिवार की आय में बढ़ोतरी हुई है। इन्होने मुख्यमंत्री महोदय का बहुत-बहुत आभार जताया और धन्यवाद दिया।
सीकेएसबी के एम डी नानालाल चावला ने बताया कि जिले के 2 लाख 27हजार 119 किसानों को धनतेरस के दिन चतुर्थ किश्त ट्रांसफर की गई जिससे किसान की डबल दीपावली ख़ुशी से मनाएंगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे किसानों का जीवन स्तर सुदृढ़ हो रहा है।