views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
धन्वंतरि दिवस के अवसर पर राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय पाडनपोल, चित्तौड़गढ़ में आयुर्वेद विभाग द्वारा जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पूजन के पश्चात उपस्थित रोगियों को प्रसाद वितरण किया गया।
जिला आयुर्वेद चिकित्सालय प्रभारी डॉ. विमला खत्री ने बताया कि समारोह में आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. तरूण कुमार प्रमाणिक, चल चिकित्सा प्रभारी डॉ. विनोद गंधर्व, डॉ. मीरा निठरवाल, वरिष्ठ नर्स अंजू धोर्य, वरिष्ठ कम्पाउंडर रामचन्द्र आमेटा, अनिल सिसोदिया, नर्स ज्योति भांड, मुकेश बारबर, खुशहाली पटवा, विनिता व्यास, मसाजर मुकेशपुरी, अनिता कंवर, कम्प्यूटर सहायक श्वेता दाधीच, सहायिका काली बाई भील, नारायणी भील तथा पंडित जनकनंदिनी जी महाराज उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. विमला खत्री ने सभी रोगियों के स्वस्थ जीवन और आरोग्य की कामना करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भगवान धन्वंतरि के सिद्धांत आज भी मानवता के लिए स्वास्थ्य और कल्याण का मार्ग दिखाते हैं।