views
सीधा सवाल। बेगूं। नगर पालिका उद्यान में आयोजित शहरी सेवा शिविर का समापन शुक्रवार को फॉलोअप शिविर के साथ हुआ, जहां मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़, एडीएम विनोद मल्होत्रा, एसडीएम अंकित सामरिया, पालिकाध्यक्ष रंजना शर्मा द्वारा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किश्त, बापी पट्टा और नामांतरण सौंपे गए। जानकारी के अनुसार 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक बेगूं नगर पालिका क्षेत्र में आयोजित हुए शहरी सेवा शिविर का समापन शुक्रवार को पालिका के नेहरू उद्यान में फॉलोअप शिविर के साथ हुआ। क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ के मुख्य आतिथ्य व पालिकाध्यक्ष रंजना शर्मा की अध्यक्षता और एडीएम विनोद मल्होत्रा, एसडीएम अंकित सामरिया के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित फॉलोअप शिविर में पालिका क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रथम किश्त, शेष बापी पट्टो और नामांतरण सौंपे गए। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ द्वारा सभी समाजों व सामाजिक स्थलों के उत्थान के लिए 10–10 लाख रूपये की घोषणा की। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ धाकड़ द्वारा एक माह तक आयोजित हुए शहरी सेवा शिविर में तत्पर सेवा देने वाले पालिका कर्मचारियों और ब्लॉक स्तरीय आधिकारियों को धन्यवाद देते हुए निरंतर आमजन की समस्याओं के समाधान की बात कही। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ धाकड़ ने आमजन की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इसके साथ ही नगरवासियों को पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुभकामना देते हुए अन्य बचे हुए कार्यों को भी दीपावली के बाद पूरे करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पालिका अधिशासी अधिकारी विष्णु लाल यादव, बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा सहित पालिका पार्षद और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।