views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पांच दिवसीय पर्व दीपावली के मद्देनजर शहर के बाजारों में यातायात व्यवस्था व व्यापारियों एवं हाथ ठेले संचालकों को नियमों की पालना करने व पुलिस का सहयोग करने हेतु समझाईश की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी, शहर कोतवाल तुलसीराम, यातायात प्रभारी मोतीराम पु. नि., पुलिस लाईन से आये पुलिस जाब्ते ने शनिवार को शहर के सुभाष चौक, सदर बाजार, गोल प्याऊ चौराहा, पावटा चौक बूंदी रोड़, राणा सांगा बाजार, सेतु मार्ग सहित शहर के मुख्य बाजारों में भ्रमण कर दुकानदारों व अन्य व्यापारियों से त्यौहार के दौरान अपना सामान सड़क पर नहीं फैलाने व अतिक्रमण नही करने के लिए पुलिस का सहयोग करने की समझाईश की तथा हाथ ठेलो संचालकों को एक स्थान पर फल व अन्य सामान विक्रय नहीं कर घूमते हुए विक्रय करने की भी समझाईश की गई।