चित्तौड़गढ़ / डूंगला - डूंगला एवं बोहेड़ा में 24 करोड़ से अधिक की लागत से बनेगा आधुनिक स्वास्थ्य ढांचा
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933

'बाबूजी' जरा नियम समझो

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - घोसुंडा मोक्षधाम में अजीब वाक्या, परिवार के पहुंचने से पहले ही नदी में कर दिया अस्थियों का विसर्जन

  • बड़ी खबर

सांसद रोत को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - स्कूली खिलाड़ियों के बजट पर खेल गुरुजी का डाका !

  • बड़ी खबर
प्रमुख खबरे
* 'बाबूजी' जरा नियम समझो * चित्तौड़गढ़ - घोसुंडा मोक्षधाम में अजीब वाक्या, परिवार के पहुंचने से पहले ही नदी में कर दिया अस्थियों का विसर्जन * सांसद रोत को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार * चित्तौड़गढ़ - स्कूली खिलाड़ियों के बजट पर खेल गुरुजी का डाका ! * चित्तौड़गढ़ - सूरज माली केस...बेनीवाल के कूच को लेकर एसपी ने ली ब्रीफिंग, तीनों जिलों के 500 पुलिसकर्मी रहे तैनात * चित्तौड़गढ़ - आजाद की सरपरस्ती में गड़बड़ियों का गढ़ बने स्कूली खेल! * चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - माइंस में डूबे युवक का मिला शव * चित्तौड़गढ़ - रद्दी की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी, एक करोड़ मूल्य का डोडा-चूरा पकड़ा * चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, जंगल से नकली शराब बनाने का जखीरा बरामद * चित्तौड़गढ़ - एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 करोड़ की एमडी ड्रग्स व केमिकल के साथ 25 हजार का मोस्ट वांटेड तस्कर गिरफ्तार * चित्तौड़गढ़ - गर्ग रवाना, कर्मों का हिसाब कब ! ,अवधि पार नियम विरुद्ध नियुक्ति का मामला * चित्तौड़गढ़ - सांवलियाजी से लौट रहे दो युवकों की मौत, ट्रेलर ने टक्कर के बाद कुचला, एक घायल * चित्तौड़गढ़ / बेंगू - बकरी चराने गए वृद्ध का फिसला पैर, नदी में डूबने से हुई मौत * चित्तौड़गढ़ - स्कूली बच्चों से भरी वैन में लगी आग * चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - करंट लगने से एक की मौत,एक रेफर
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933
प्रमुख खबरे
* 'बाबूजी' जरा नियम समझो * चित्तौड़गढ़ - घोसुंडा मोक्षधाम में अजीब वाक्या, परिवार के पहुंचने से पहले ही नदी में कर दिया अस्थियों का विसर्जन * सांसद रोत को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार * चित्तौड़गढ़ - स्कूली खिलाड़ियों के बजट पर खेल गुरुजी का डाका ! * चित्तौड़गढ़ - सूरज माली केस...बेनीवाल के कूच को लेकर एसपी ने ली ब्रीफिंग, तीनों जिलों के 500 पुलिसकर्मी रहे तैनात * चित्तौड़गढ़ - आजाद की सरपरस्ती में गड़बड़ियों का गढ़ बने स्कूली खेल! * चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - माइंस में डूबे युवक का मिला शव * चित्तौड़गढ़ - रद्दी की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी, एक करोड़ मूल्य का डोडा-चूरा पकड़ा * चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, जंगल से नकली शराब बनाने का जखीरा बरामद * चित्तौड़गढ़ - एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 करोड़ की एमडी ड्रग्स व केमिकल के साथ 25 हजार का मोस्ट वांटेड तस्कर गिरफ्तार * चित्तौड़गढ़ - गर्ग रवाना, कर्मों का हिसाब कब ! ,अवधि पार नियम विरुद्ध नियुक्ति का मामला * चित्तौड़गढ़ - सांवलियाजी से लौट रहे दो युवकों की मौत, ट्रेलर ने टक्कर के बाद कुचला, एक घायल * चित्तौड़गढ़ / बेंगू - बकरी चराने गए वृद्ध का फिसला पैर, नदी में डूबने से हुई मौत * चित्तौड़गढ़ - स्कूली बच्चों से भरी वैन में लगी आग * चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - करंट लगने से एक की मौत,एक रेफर



राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने किया भूमि पूजन


सीधा सवाल। डूंगला। राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” के विजन के अनुरूप देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।

स्वस्थ राजस्थान, समृद्ध भारत की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को जिले के डूंगला एवं बोहेड़ा (बड़ीसादड़ी) ग्रामों में लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) का भूमि पूजन किया। साथ ही खेल मैदान, सीसी सड़क एवं अटल पथ का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया।  

उन्होंने कहा कि आज देश में चिकित्सा सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है, हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, गांव-गांव तक सड़कें और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच रही हैं, किसानों के खातों में योजनाओं के तहत सीधे पैसे जमा हो रहे हैं और देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।


डूंगला में 50 बेड और बोहेड़ा में 30 बेड का बनेगा अस्पताल


राज्यपाल कटारिया ने कहां कि डूंगला में 16 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से 50 बेड का आधुनिक अस्पताल तथा बोहेड़ा में 7 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा।  

इन केंद्रों में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण, प्रसूति कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, लैब, दवा वितरण केंद्र और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होने पर आसपास के सैकड़ों गांवों को इन केंद्रों से लाभ मिलेगा।


कोरोना काल से हर व्यक्ति को मिल रहा है निःशुल्क अनाज


राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी के समय से ही सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो गेहूं निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सरकार की जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता और संवेदनशील प्रशासन का प्रतीक है।


“जनता के सहयोग से ही स्वास्थ्य सेवाएं सफल होंगी” - राज्यपाल


राज्यपाल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को घर-आंगन पर ही उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों की सफलता तभी संभव है जब आमजन इनका पूर्ण लाभ लें और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें। उन्होंने कहा कि “आप लोगों के कारण ही मैं आज इस पद तक पहुंच पाया हूं, आपके सहयोग और विश्वास ने ही मुझे निरंतर सेवा का अवसर दिया है।”

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाएं, ताकि ग्रामीणों को शीघ्र स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।


“मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी सोच से बदल रहा बड़ी सादड़ी क्षेत्र” - सहकारिता मंत्री दक


इस अवसर पर सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पहले ही बजट में बड़ी सादड़ी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि डूंगला और बड़ी सादड़ी में कॉलेजों की स्थापना, सड़कों का निर्माण, पेयजल योजनाओं का क्रियान्वयन और किसानों के कल्याण हेतु योजनाएँ, मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी सोच का परिणाम हैं।

मंत्री दक ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में सीधे राशि हस्तांतरित की, जिससे किसान खुशहाली की ओर अग्रसर हैं।


विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने रखा विचार


कार्यक्रम को कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या तथा बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ ने भी संबोधित किया और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को जनकल्याण के लिए ऐतिहासिक बताया।


भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व विधायक ललित ओस्तवाल, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, रतनलाल गाडरी, सांवरिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष जानकी दास वैष्णव, जनप्रतिनिधि, सरपंच, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


राज्यपाल ने विकास कार्यों की प्रगति जानी


कार्यक्रम के उपरांत राज्यपाल कटारिया ने ग्रामीणों से मुलाकात की, क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य जनहित में गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से संपन्न किए जाएं, ताकि क्षेत्र के लोगों को शीघ्र लाभ मिल सके।


What's your reaction?