views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में श्री महावीर जैन मंडल के तत्वाधान में श्री महावीर जैन महिला मंडल द्वारा भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण कल्याण दिवस एवं श्री वीर गौतम प्रभु के केवल ज्ञान दीपावली के शुभ अवसर पर एक नवीन पहल की गई। इस पहल के तहत मंडल की सदस्याओं द्वारा आपसी सहयोग से मिठाई ,नमकीन और दीपक के 260 से अधिक पैकेट लालजी का खेड़ा और विभिन्न जरूरतमंद परिवारों में वितरित किए गए।
अध्यक्ष कल्पना मेहता के नेतृत्व में इस पूरे कार्यक्रम की योजना विक्की सैनी , उगमा सैनी एवं सेवाभावी महिलाओं के आर्थिक सहयोग से तैयार की गई।
उन्होंने कहा कि दीपावली सिर्फ अपने घर को रोशन करने का ही नहीं बल्कि दूसरों के घर में भी उजाला भरने का त्यौहार है। महासचिव रजनी रांका ने बताया कि मिठाई वितरण कार्यक्रम में महिलाओं ने पूरी ऊर्जा और सेवा भाव से भाग लिया। इस अवसर पर श्री महावीर जैन मंडल अध्यक्ष राजेंद्र दोशी,सोहन पोखरना,नवीन पटवारी एवं अन्य पदाधिकारी महावीर महिला मंडल के कल्पना मेहता, रजनी रांका , मधु मट्ठा, मनोरमा अजमेरा, उमा सुराणा, दिलखुश खेरोदिया, स्नेहा ढीलीवाल, ज्योतिचंडालिया, नम्रता गदिया, सुनीता सिसोदिया, प्रमोद नागोरी, शिल्पा पोखरना, स्वाति छाजेड़, अंजू कोठारी, मंजू सेठी, लेना कुदाल, कविता ढीलीवाल , विनीता लोढ़ा, मोनिका काठेड, प्रमिला बडाला, ज्योति सुराणा, प्रियंका गदिया , रेखा सेठी आदि कई सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के माध्यम से श्री महावीर जैन महिला मंडल ने यह संदेश दिया कि किसी भी पर्व की सार्थकता तभी है जब हम उसे अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन में भी खुशी और रोशनी लाने का जरिया बनाएं।