views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गौमाता को हमारे देश में प्राचीनकाल से ही देवीय स्वरूप माना गया है जिसमें तेंतीस कोटी देवी-देवताओ का वास होता है। गौमाता की सेवा करने से घर में समृद्धि आती है। गाय का दुध अमृत समान पोष्टिक होता है। गौमाता की रक्षा करना हमारा प्रमुख दायित्व है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या मंगलवार को ग्राम तुम्बड़िया में खेल मेदान पर तुम्बड़िया, सज्जनपुरा, रोजड़ा, रामाखेड़ा के ग्रामीणो द्वारा दीपोत्सव पर्व पर गौमाता के नाम पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर उपस्थित ग्रामीणो को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
मुंगाना धाम के महंत अनुजदास महाराज की गौरवमयी उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान देवेन्द्र कंवर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे जगदीश महाराज, भूमि विकास बैंक चेेयरमेन बद्रीलाल जाट, श्रवण सिंह राव, पूर्व घोसुण्डा मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, लाला गुर्जर, सरपंच भेरूलाल पुरोहित, शिवराज सिंह बेजनाथिया मंचासीन थे।
दीपोत्सव पर्व पर आयोजित चार दिवसीय गौ माता प्रिमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्राम तुम्बड़िया, सज्जनपुरा, रोजड़ा व रामाखेड़ा ग्राम की विभिन्न टीमें चार दिवस तक अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी।
इससे पूर्व ग्रामीणो द्वारा विधायक आक्या व अतिथियो का साफा पहनाकर व उपरना ओढ़ाकर स्वागत कर गौमाता की तस्वीर भेंट की गई। विधायक आक्या ने खेल मैदान पर बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता आरम्भ की घोषणा की।
इस अवसर पर शंभुलाल जाट, मुकेेश जाट, राधेश्याम कुमावत, रामप्रसाद पुरोहित, भेरूलाल शर्मा ओडुण्द, गोरधन कुमावत, नारायण गाडरी, सीताराम जाट, अनील जाट, नरेश कुमावत, राजकुमार कुमावत, बालुराम कुमावत, रामलाल अहिर सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी ग्रामवासी उपस्थित थे।