views
3 घंटे की पाबंदी के बाद चौराहों पर गूंजी पटाखों की आवाजें
सीधा सवाल। बेगूं। नगर सहित क्षेत्रभर में पांच दिवसीय दीपोत्सव की धूम हर तरफ देखने को मिली। बेगूं नगर पालिका मंडल द्वारा बेगूं नगर के बाजारों में आकर्षक विद्युत सज्जा करवाई गई। इस दौरान रौशनी से जगमग बेगूं शहर में पटाखों की गूंज ने पांच दिवसीय दीपोत्सव का आभास करवाया। इधर पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा को लेकर माकूल प्रबंध किए गए। जानकारी के अनुसार बेगूं क्षेत्र में पांच दिवसीय दीपोत्सव को लेकर हर तरफ उल्लास का माहौल देखने को मिला। पांच दिवसीय दीपोत्सव पर धनतेरस से शुरू हुई रौनक में दिनभर बाजारों में आभूषण, मिठाई, कपड़े, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर खरीददारों का क्रम चला तो वहीं रात्रि में रौशनी से जगमग बाजारों में नगरवासियों की चहलकदमी ने दीपोत्सव के उल्लास का आभास करवाया। इधर पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा को लेकर माकूल प्रबंध किए गए। इसके तहत जगह जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली दो दिन होने से क्षेत्रवासियों में असमंजस की स्थिति देखी गई। कही सोमवार रात्रि को लक्ष्मी पूजन हुआ, तो कही मंगलवार को दोपहर बाद तक लक्ष्मी पूजन का दौर चलता रहा। लक्ष्मी पूजन के बाद शाम को जगमगाते बाजारों में जनप्रतिनिधि और नगरवासियों में शुभकामना देने का दौर शुरू हुआ, जिसमें सभी ने एक दूसरे से मिलकर दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दी। नगरपालिका मंडल बेगूं द्वारा बेगूं नगर पालिका के नेहरू उद्यान, अहिंसा सर्किल, ओपन जिम के बाहर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए जहां युवतियों और महिलाओं ने सेल्फी का भरपूर आनंद लिया। इसी प्रकार नेहरू उद्यान में नगरपालिका अध्यक्ष रंजना शर्मा की मौजूदगी में महिलाओं ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामना देते हुए ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया। इसके साथ ही बेगूं पुलिस थाने पर सीएलजी सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति से किए गए निर्णय का असर भी देखने को मिला, जिसमें दीपदान करने और रौशनी देखने बाजारों में निकलने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गांधी चौक से केसरिया चौक, मुख्य बाजार, लालबाई-फुलबाई चौक से पुराना बस स्टैंड तक के मार्ग पर शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक पटाखें चलाने पर पाबंदी लगाई गई। पुलिस प्रशासन द्वारा इसके लिए सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन व सादा वस्त्रधारी पुलिसकर्मियों द्वारा सतत् निगरानी रखी गई। इस दौरान कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़, बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह, बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।