views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने ग्राम पंचायत अमरपुरा के सुदुर अनुसुचित जनजाती बहुल ग्राम माणकपुरा में ग्रामीणो के साथ दीपावली पर्व मनाकर खुशीयां बांटी। इस अवसर पर विधायक आक्या ने ग्रामीणो को दीपोत्सव पर्व की बधाई देते हुए उनके खुशहाल जीवन की कामना की।
विधायक आक्या के ग्राम में आगमन पर उनके स्वागत में समूचा गांव उमड़ पड़ा। विधायक आक्या को अपने बीच पाकर ग्रामीणो की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होनेे पुष्प वर्षा कर विधायक का स्वागत किया। विधायक आक्या ने सभी ग्रामवासियो को मिठाई खिलाई व उनके साथ पटाखे फोड़े। इस दौरान आनंदमयी वातवरण में ढोल की थाप पर महिलाएं पारंपरिक नृत्य करते हुए खुशीया बिखेर रही थी वही बड़ी संख्या में युवा विधायक आक्या के साथ सेल्फी ले रहे थे तथा छोटे-छोट बच्चे विधायक आक्या को घेर कर उनसे हाथ मिलाते दिखे। उन्होने ग्रामीणो की मांग पर गांव में सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की।
इस अवसर पर पूर्व बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी, पं.स. प्रतिनिधि दिनेश धाकड, पूर्व सरपंच मथरालाल जाट, मांगीलाल जाट, उदयराम गुर्जर, नारायण गुर्जर, गोविन्द रायका, रतन पटवारी, सुखलाल भील, भगवान भील, केलु भील, धनराज भील, माधु भील, गोविन्द भील, रतन भील, बाबुलाल भील सेमलिया, सोहन भील, नारायण भील, गणपत धाकड़ अमरपुरा, गोपाल धाकड़ पालछा, भेरूलाल गोस्वामी पालछा, अर्जुन गुर्जर पेमाखेड़ा, बिहारीलाल धाकड़ पालछा, जीतु गुर्जर नलदा, मिठुसिंह सांकलखेड़ा, घनश्याम धाकड़ रावत का तालाब, जगदीश धाकड़ दोलतपुरा, चम्पा लाल जाट, गोवर्धन जाट, हरिओम धाकड़ अमरपुरा, मोहन चैधरी, राजेश चैधरी, मदन जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।