views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। "गौ सेवा की एक ही युक्ति-प्लास्टिक से हो मुक्ति" के सन्देश के साथ कार्तिक मास की लाभ पंचमी के शुभ अवसर पर गांधीनगर स्थित कृष्ण गोपाल गोशाला में गौ अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके तहत गोशाला के प्रांगण में विभिन्न प्रकार की 1000 किलो सब्जियों के साथ, फलों व ड्राई फ्रूट से सुसज्जित आकर्षक रंगोली तैयार की गई, जिसे बड़े ही ठाठ बाट से गोशाला की गायों को अन्नकूट स्वरूप खिलाया गया। इसके साथ ही प्लास्टिक की पॉलीथीन को खाने से गोवंश की मृत्यु व प्लास्टिक का सही नियोजन हो पर आधारित एक झाँकी बनाई गयी जो विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस बारे में जानकारी देते हुए गौसेवक दीपक राजोरा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत विनोद यति महाराज द्वारा गौ पूजन कर उन्हें पंच मेवा, गुड, चंवला-चावल खिलाकर की गई। मौसमी बीमारियों से गोवंश का बचाव,उन्हें स्वस्थ आहार मिले एवं प्लास्टिक की थैलियो को गोवंश खाने से बचें इस उद्देश्य के साथ गोशाला की गायों को छोड़कर सब्जियों से सुसज्जित रंगोली को अन्नकूट स्वरूप उन्हें खिलाया गया। साथ ही "घर बैठे गौ सेवा अभियान" की शुरुआत की गई जिसमें प्लास्टिक की पॉलीथीन में कचरा भरकर बाहर नहीं फेंकना, गोवंश को प्लास्टिक खाने से बचाना, तथा प्लास्टिक का सही नियोजन करना जिससे गौवंश स्वस्थ रहेगा और शहर भी साफ सुथरा रहेगा. कार्यक्रम से जुड़े केशव कालाणी ने बताया की गौ अन्नकूट से पूर्व गोशाला में पंच दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम "गौ सेवा में त्यौहार खुशियों का नया आधार" के तहत किया गया जिसमें गौशाला की गायों को मेंहदी लगाई गई, तथा दीप जलाकर रोशनी की गई जो धनतेरस से शुरू होकर दीपावली तक चला जिसके पूर्ण होने पर गौ अन्नकूट का आयोजन रखा गया. इसी कड़ी में गोविंद इनाणी ने बताया कि गौ अन्नकूट की शुरुआत राजस्थान में पहली बार चित्तौड़गढ़ जिले के अंदर वर्ष 2024 में चालीस दिवसीय संकल्प के पूर्ण होने पर की गई थी तथा इस वर्ष का गौ अन्नकूट आयोजन भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें मयुर जीनगर, महावीर पोखरना, गोपाल न्याति, हेमराज कालाणी, हरीश वेद का सहयोग रहा. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक मंच से राधेश्याम आमेरिया, संघ के विभाग कार्यवाह दिनेश भट्ट, भाजपा जिला महामंत्री हर्षवर्धन सिंह रुद, गौरव त्यागी, राजेंद्र कुमार राजोरा,अजय कुमार बनवार, बृजेश कुमार राठौर, राधेश्याम तेली, देवीलाल तेली जाडाना, नरेश शर्मा, अशोक सुखवाल, बंशीधर कुमावत, राजकुमार कुमावत, आलोक सिंह राठौड, आशीष नारानीवाल, बंटी मूंदडा, कालू लाल सुथार, सावन श्रीमाली, शिव दयाल व्यास, नटवर लाल पटवा, शिव प्रजापत, दीपक वर्मा, राहुल साहू, रजत सिपाणी, अनमोल कोठारी, मनीष भड़कत्या, गौरव खठौड, राघव काबरा, अनिल दशोरा, मुकेश सोनी, शिवरतन सोनी, मनोज जोशी, कार्तिक सिंह, राजकुमार सोनी, गोविंद सोनी, गोपाल गोस्वामी, गौरव छिपा, भारत सिंह राठोड, रवि पुरी गोस्वामी, प्रदीप पटवा, अमित छिपा, मनीष पाराशर, शुभम छिपा, साहिल मामनानी, मोहित जैन, रामगोपाल ईनाणी,तथा कमला देवी कालाणी, पारस कंवर, निशा पटवा, पुष्पा देवी भाट, कृतिका पटवा, राधा पटवा, पूजा राजोरा, ममता कालाणी, प्रिया कालाणी, हिताक्षी साहू, मांगीबाई, नैना मामनानी, चंचल मामनानी, राधिका छिपा, , संतोष गर्ग, मंजू गर्ग, सुशीला लाड, कमला शर्मा, उमा शर्मा, आदि गौभक्त उपस्थित रहे।