views
भजन संध्या के दौरान निकला नाग ग्रामीणों ने उद्यापन को बताया सार्थक
सीधा सवाल। चिकारड़ा। मंशापूर्ण महादेव उद्यापन के साथ ही शनिवार रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित भजन संध्या में अपने-अपने क्षेत्र के ख्यातिमान कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए भजनों की प्रस्तुति देते हुए ग्रामीणों को झूमने पर मजबूर किया। चिकारड़ा के गुर्जर मोहल्ला स्थित मंदिर पर तो करौली में महादेव मंदिर पर लक्ष्मीपुरा में शिव मंदिर परिसर में प्रातः पूजा अर्चना कर उद्यापन किया गया । वही रात्रि में भजन संध्या आयोजित हुई। सभी स्थानों पर महादेव भक्तों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। चिकारड़ा में भजन संध्या के दौरान नाली से एक नाग निकल आया तो ग्रामीणों ने भोलेनाथ का स्वरुप माना तथा उद्यापन को सार्थक बताया । कि साक्षात शिव प्रकट हुए हैं । इस मौके पर लक्ष्मीपुर से मांगीलाल गाडरी जैतपुर से जमनेश वैष्णव करौली से सीमा कुंवर के साथ सीमा, रेशम , कृष्णा, पूजा, किरण, रंजना, गजेंद्र सिंह, रोडू सिंह, शक्ति सिंह ,भगवत सिंह, चिकारड़ा से पुष्कर माराज ,उजाला वैष्णव , गोपाल गुर्जर , गोपीलाल गाडरी , रामेस्वर गुर्जर , प्रशासक रोडिलाल खटीक भजन गायक कलाकार नारायण लाल गाडरी जेतपुरा के साथ सेकड़ो की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।